आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा जनपद औरैया भ्रमण*
*लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों में समीक्षा केदौरान दिए दिशा निर्देश*
*औरैया।* आज शुक्रवार 12 अप्रैल को आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर श्री अमित गुप्ता व पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार द्वारा जनपद औरैया का भ्रमण किया गया। जिसके अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए औरैया स्थित मंडी समिति में बने स्ट्रांग रुम, पार्टी रवानगी व मतगणना स्थल का मंडी में पहुंचकर मतगणना स्थल की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, लाइट, ईवीएम, वीवीपैट मशीन के रख-रखाव और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया तथा संबंधित को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित कर मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम एंव एडीएम/ एएसपी/समस्त एसडीएम/सीओ सहित जनपद के अन्य प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें। आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर अमित गुप्ता व पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय तुर्कीपुर चित्तर सिंह में बूथ का निरीक्षण कर संबंधितों को मतदान संपन्न कराने के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
*इनसैट-1* *कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठकः-* *औरैया।* आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार औरैया में समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे कि पुलिस आयुक्त कानपुर मंडल श्री अमित गुप्ता व पुलिस उप महानिरीक्षक श्री जोगेन्द्र कुमार ने सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि आयोग की मंशानुरूप निर्देशों का अनुपालन करते/कराते हुए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराये । इस दौरान जिलाधिकारी औरैया श्रीमती नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम एंव एडीएम/ एएसपी/समस्त एसडीएम/सीओ सहित जनपद के अन्य प्रशासनिक अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहें।पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार द्वारा थाना अजीतमल में जन सहयोग से नवनिर्मित मुख्यद्वार व बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया गया, इस अवसर पर जिलाधिकारी औरैया नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम एंव एडीएम/ एएसपी/ समस्त एसडीएम/सीओ सहित जनपद के अन्य प्रशासनिक अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहें।
*इनसैट-2 *आकस्मिक निरीक्षण थाना अजीतमल-* आज शुक्रवार 12 अप्रैल को पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार द्वारा थाना अजीतमल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा बैरिक, शस्त्रागार, भोजनालय, वाहन का रखरखाव व थाना परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया थाना परिसर में खड़े वाहनों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया व ग्राम-चौकीदारो के साथ संवाद किया गया तथा साफ सफाई करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान उनके द्वारा थानों के जनसुनवाई रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों के विभिन्न अभिलेखो व कम्प्यूटर कार्यालय का निरीक्षण तथा शस्त्रागार में मौजूद सभी असलहों की देखरेख व साफ सफाई के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी अजीतमल, थाना प्रभारी अजीतमल सहित अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।
*इनसैट-3* *अपराध गोष्ठी के दौरान हुई समीक्षा-* आज शुक्रवार 12 अप्रैल को पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अध्यक्षता में थाना अजीतमल में गोष्ठी की गयी जिसमें समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर अपराध समीक्षा की गई जिसमें टॉप-10, माफियाओं की सम्पत्ति का जब्तीकरण, विगत 03 वर्षों में लम्बित अभियोग, अपराधियों के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही, वांछित/वारण्टी अभियुक्त, पास्को एक्ट की 02 माह से अधिक लम्बित विवेचनाएं, लूट/वाहन चोरी व अन्य चोरी का विवरण की समीक्षा की गई तथा साथ ही अपराध एवं कानून- व्यवस्था सम्बन्धी गोष्ठी आयोजित कर, जनता से विन्रम व्यवहार, जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण व अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। इस दौरान एएसपी औरैया/समस्त सीओ/ एसएचओ/ एसओ सहित जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।