November 20, 2024

भीषण गर्मी में पशु पक्षियों का रखें ख्याल, नियमित पिलाएं पानी*

*कंचौसी,औरैया।* सूर्य देवता की तपन दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण तापमान भी बढ़ता जा रहा है। इससे इस बात का आंकलन लगाया जा सकता है कि मई और जून में गर्मी कितना सितम ढाएगी इसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने भी इस वर्ष अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया है। भीषण गर्मी के कारण तालाब, पोखरों, और नालियों का भी पानी सूख जाता है, जिसके कारण पशु पक्षियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी का जल स्तर गिर जाने से हैंडपंप भी काम करना बंद कर देते है। इन परिस्थिति में ईश्वर द्वारा मानव जाति की असली परीक्षा ली जाती है। इसलिए हम सभी लोगो का कर्तव्य और धर्म है कि इन वे सहारा जीवों की रक्षा करें। पानी के अभाव में कभी कभी पशु पक्षियों की जान भी चली जाती है और उन्हें देखकर कठोर से कठोर व्यक्ति का ह्रदय पिघल जाता है। ऐसी स्थिति न आवे यदि हम सभी लोग मिलकर गर्मियों में इन्हें बचाने का प्रयास करें तो यह हम सभी के लिए बहुत ही पुण्य और रामकाज़ होगा। अपने घरों में किसी छायादार स्थान पर मिट्टी के बर्तन में साफ पानी रखें। जहां तक हो सके घरों के आसपास तालाब अथवा गढ्ढों में जल संरक्षण करें ताकि पशु पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें। जल ही जीवन है इसलिए इसे व्यर्थ बर्बाद न करें। पशु पक्षियों की सेवा करना मनुष्य का धर्म है इसका पालन करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा और पूजा है। क्योंकि पशु पक्षी ही हमारे पर्यावरण को शुद्ध और शोभायमान बनाते है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *