खेत में पानी लगा रहे सब्जी विक्रेता युवक को पड़ा मिर्गी का दौरा हुई मौत*
*आर्थिक तंगहाल परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ भाई व मां को भी आती मिर्गी*
*बिधूना,औरैया।* सब्जी विक्रेता युवक को बटाईदार के मक्का के खेत में पानी लगाते समय मिर्गी का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आर्थिक तंगहाल परिवार पर युवक की मौत से दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवक के पिता की लगभग 1 वर्ष पूर्व कैंसर से मौत हो चुकी है वहीं मां व बड़े भाई को भी मिर्गी का दौरा पड़ता है उसकी दो बहनें भी शादी के लिए घर बैठी है यह युवक अकेले ही परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी निभाता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिखरा निवासी लगभग 19 वर्षीय राज शाक्य पुत्र स्वर्गीय कुंवर सिंह शाक्य शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे गांव के समीप स्थित बटाईदार के खेत में खड़ी मक्का की फसल की सिंचाई कर रहा था, तभी पानी में उसे अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर तत्काल बिधूना कोतवाली के उप निरीक्षक मुनीष कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये और मौका मुआयना कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि आर्थिक रूप से बेहद कमजोर मृतक के पिता की लगभग 1 वर्ष पूर्व कैंसर से मौत हो चुकी है वहीं उसके बड़े भाई आलोक व उसकी मां को भी मिर्गी का दौरा पड़ता है उसकी दो बहनें भी शादी के लिए घर बैठी है। मृतक युवक सब्जी बेंचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।