November 20, 2024

प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

*फफूंद,औरैया।* शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विद्यालयों में समय परिवर्तन के लिए जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें मांग की गई कि भीषण गर्मी और लू को देखते हुए विद्यालयों का समय 7:30 से 12:30 है किया जाए जिससे कि विद्यालय आने बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पड़ सके। कई जिलों में जिलाधिकारी की अनुमति से विद्यालयों में समय का परवर्तन हो चुका है, तथा मौसम विभाग ने भी हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है, अतः औरैया जिला में भी विद्यालय संचालन का समय परिवर्तित किया जाना अति आवश्यक है। इसके अतिरिक्त चुनाव ड्यूटी में महिलाओं को उनके निकट ब्लाको में ड्यूटी लगाई जाने,पति-पत्नी दोनों की ड्यूटी होने पर एक की ही ड्यूटी लगाई जाए, तथा विकलांग व बीमार शिक्षक शिक्षिकाओ को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। संवेदनशील बूथों पर महिलाओ की ड्यूटी न लगाई जाए।ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष अखिलेश चंद्र यादव जिला मंत्री अरविंद राजपूत वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल दीपक दुबे आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *