November 20, 2024

स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता

फफूंद/औरैया

ग्राम पंचायत कोठीपुर के प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता हेतु स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय ने कहा कि शिक्षा व्यक्त के लिए बहुत ही आवश्यक है। शिक्षित व्यक्ति ही अपना परिवार का समाज का और राष्ट्र का भला कर सकता है। तथा शिक्षित व्यक्ति ही कुरीतियों के खिलाफ लड़कर बदलाव ला सकता है। अपने राष्ट्र को एक विकसित राष्ट्र बना सकता है। आज परिषदीय विद्यालयों में बहुत ही अच्छी गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान की जा रही है।जिसमें प्रशिक्षित अध्यापकों के द्वारा शिक्षा दी जा रही है।इसलिए हम सब लोगों को अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में ही शिक्षा ग्रहण करना चाहिए बड़े गर्व की बात है। कि पूरे जनपद में कक्षा 9 के लिए नवोदय विद्यालयों में 9 सीटों की लिए परीक्षा दिलाई गई थी।जिसमें से एक बच्चा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर का भी है।हम यह नहीं कह सकते कि परिषदीय विद्यालयों में अच्छी पढ़ाई नहीं होती है। हमारे परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक बहुत ही सुयोग्य एवं कर्मठ है। और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बड़ी ईमानदारी से कर रहे हैं।इसलिए हम सब लोगों को परिषदीय विद्यालयों में ही अपने बच्चों का दाखिला कराना चाहिए इस मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील यादव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, सहायक अध्यापक शिव प्रसाद वर्मा, दीक्षा गुप्ता, वंदना पोरवाल, रागिनी, किरण मिश्रा, शिक्षामित्र राजेश,रुनम मिश्रा उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *