लकड़ी व बांस के खंबे पर झूलती बिजली की केबिलों एवं उनके फाल्ट से मोहल्ले वाले भयभीत जानमाल को खतरा*
औरैया
बिजली अधिकारियों की मनमानी के चलते अभी तक नहीं खींचे गए तार लोगों में आक्रोश* *औरैया।* मोहल्ल पढ़ीन दरवाजा नई बस्ती में विद्युत विभाग की मनमर्जी के चलते दुखी व लाचार है। घरों में बिजली जलने के लिए कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं द्वारा करीब 15 वर्षों से 200 से 500 मीटर की केविल डालकर विद्युत प्रयोग उपभोक्ता कर रहे हैं सड़कों पर बांस और बल्ली के सहारे विद्युत केविल से सड़के पटी पड़ी होने से तथा विद्युत केविलो में आए दिन हो रहे फाल्ट मौत को दावत दे रहे है। बिजली विभाग व जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली से उक्त मोहल्ले वासी दुखी ब त्रस्त है। शहर औरैया के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा नई बस्ती में आज भी लोग विद्युत विभाग की अनदेखी से परेशान होकर बांस और बल्ली के सहारे करीब 15 वर्षों से घरों तक बिजली ले जाने के लिए 200 मीटर से 400 मीटर तक की केवल डालकर रोशनी करने को विवश हैं जिनमे आए दिन फाल्ट के खतरों से जूझते लोग विद्युत विभाग की अनदेखी से दुखी व लाचार है। वर्ष 2022 दिसंबर माह में मोहल्ले वासियों ने सामूहिक प्रार्थना पत्र विद्युत विभाग को देकर शीघ्र विद्युत पोल मय केविल लगाये जाने की गुहार लगाई थी परंतु मस्त विद्युत विभाग ने करीब 7 माह बाद एक गली में मात्र पांच खंबे ही गड़वाए और तार तथा लाइन नहीं खींची जब मोहल्ले वासियों ने तार खींचने को कहा तो विद्युत विभाग के अधिकारियों ने हेरा फेरी करते हुए कहा कि जब कंपनी आएगी तो फिर पूरे मोहल्ले में एक साथ तार खींचे जाएंगे लेकिन कंपनी काम कर रही है, पर इस मोहल्ले के लोगों में आज भी निराशा हाथ लगी यहां खंबे तो गढ़ दिए गये हैं, पर लाइन अभी तक नहीं खींची गई है। मोहल्ले वासियों में का कहना है कि अतिशीघ्र विद्युत लाइन खिंचवाकर चालू कराई जाए जिससे मोहल्लेवासी उपभोक्ता आसानी से अपने घरों में विद्युत का उपयोग कर सके।