बेमौसम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें*
फफूंद। औरैया
बुधवार को शाम चार बजे से मौसम के बदले मिजाज से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार को शाम चार बजे अचानक बेमौसम बारिश से क्षेत्र के किसानो को माथे पर बढ़ गई है चिंता की लकीरें वहीं किसानों की पकी खड़ी गेहूं की फसलों का कटाई का काम चल रहा है।वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों को चिंता होने लगी।किसान ओमप्रकाश तिवारी केशमपुर का कहना है कि जी तोड़ खेतों पर मेहनत करके जब गेहूं की फसल की कटाई का काम चल रहा है।एकदम मौसम का मिजाज बिगड़ने से हम किसानों को चिंता सता रही है। जिससे कहीं हमारी फसलों को बारिश से नुक्सान न हो।इसी कड़ी में राजाराम राजपूत भाऊपुर, योगेन्द्र पाल खिरिया, गुड्डू शर्मा बढुआ, राकेश दीक्षित अध्यासी,हरीओम शुक्ला तर्रई, आदि गांव के किसानों ने बताया अगर ज्यादा बारिश या आंधी,ओलावृष्टि होने से गेहूं की पकी खड़ी खेतों में फसलो को नुक्सान होगा जिससे किसान भयभीत हैं।
किसानों का कहना है कि मौसम ऐसा ही रहा तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।