November 20, 2024

बिजली कटौती से नहीं मिल रही निजात उपभोक्ता परेशान*

 

*कंचौसी,औरैया।* तमाम प्रयासों के बावजूद कंचौसी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा। ग्रामीण अंचलों में बिना रोस्टर के आपूर्ति की जा रही है। दिन और रात में भी घंटों कटौती की जा रही। इससे इलेक्ट्रानिक मरम्मत की दुकानों में कार्य प्रभावित हो रहा। शाम के वक्त कटौती की वजह से चोर-उचक्कों की सक्रियता बढ़ जाती है। इससे इलाकाई लोग भयभीत हैं। सुबह बिजली आपूर्ति न होने से पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। ट्रिपिंग व लोकल फाल्ट से मुश्किलें और बढ़ जातीं। शिकायत के बाद भी महकमे के विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।ग्रामीण क्षेत्र में 18 से 20 घंटे तक विद्युत आपूर्ति किए जाने का शेड्यूल निर्धारित है लेकिन असेनी विद्युत उपकेंद्रों से जुड़े नोगवा फीडर में दिन और रात में घंटों आपूर्ति ठप कर दी जाती है। इससे उमस भरी गर्मी में लोग हाल परेशान हो जा रहे हैं। लोगो को गर्मी और मच्छरों के कारण राते जागकर काटनी पड़ रही है वही इलेक्ट्रानिक दुकानदारों, कामर्शियल उपभोक्ताओं के धंधे पर विपरीत असर पड़ रहा। कस्बाई बाजारों में पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित होती है। नोगवा फीडर में अक्सर खराबी के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। *बोले जिम्मेदार*
आपूर्ति व्यवस्था को पहले की अपेक्षा बेहतर बनाया गया। उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार आपूर्ति की जाती है। लोकल फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए यदा-कदा उपकेंद्र से कटौती होती है। असेनी एसडीओ अनुराग पांडेय

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *