ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत भतीजा गंभीर घायल*
*बाइक से मुकदमे की तारीख पर औरैया जा रहे थे चाचा भतीजे*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना रामगढ़ मार्ग पर बुधवार को सड़क पर अनियंत्रित गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने एक बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार चाचा की ठौर दर्दनाक मौत हो गई जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन घायल भतीजे को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए मिनी पीजीआई रेफर कर दिया है जबकि पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर की तलाश में जुटी हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटिका निवासी लगभग 55 वर्षीय राम शंकर शाक्य पुत्र इतवारी लाल शाक्य अपने लगभग 24 वर्षीय भतीजे गोविंद पुत्र छोटेलाल शाक्य के साथ बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे बाइक से मुकदमे की तारीख पर औरैया जा रहे थे तभी बिधूना रामगढ़ मार्ग पर रावतपुर गांव अनियंत्रित गति से आ रहे एक ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार चाचा रामशंकर शाक्य की दर्दनाक मौत हो गई वहीं भतीजा गोविंद शाक्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बिधूना कोतवाली के निरीक्षक अपराध बृजेंद्र सिंह उपनिरीक्षक मुनीष कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और गंभीर रूप से घायल गोविंद को आनन-फानन उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया है जबकि पुलिस ने मृतक राम शंकर के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं घायल युवक को मिनी पीजीआई भेजा गया है टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।