ईदगाह में साढ़े सात बजे अदा की जाएगी ईद की नमाज़*
ईद की तैयारियां पूरी,ईदगाह सहित तीन जगह होगी नमाज़
तीस रमज़ान को नज़र आया ईद का चाँद
नगर पं० अध्यक्ष ने ईदगाह के रास्तों का किया निरीक्षण।
फफूंद/औरैया
बुधवार को रमज़ान के तीस रोज़े पूरे होने के बाद ईद का चाँद नज़र आया चाँद नज़र आते ही मुस्लिम समुदाय में ईद की खुशियां साफ नज़र आने लगी और लोगों ने एक दूसरे को ईद के चाँद की मुबारकबाद दी, जिसके बाद लोग ईद व ईद की नमाज़ की तैयारी में लग गए और देर रात तक बाज़ार में ईद की रौनक दिखाई दी।ईद की नमाज़ के बारे में जानकारी देते हुए ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया के सज्जादा नशीन सैयद अख़्तर मियां चिश्ती ने बताया कि नगर के बाईपास स्थित ईदगाह में ईद की नमाज़ साढ़े सात बजे तथा जामा मस्जिद आस्ताना आलिया समदिया में साढ़े आठ बजे ईद की नमाज़ अदा की जाएगी,उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी सदक़-ए-अदा नहीं किया है वह लोग ईद की नमाज़ से पहले सदक-ए-फित्र अदा कर दें यह अफ़ज़ल और बेहतर है। इसके अलावा मौलाना उस्मान साहब ने बताया कि बाबा का पुर्वा स्थित ईदगाह में भी ईद की नमाज़ आठ बजे अदा की जाएगी ईद की नमाज़ को लेकर तैयारियां पहले से ही पूरी करली गयीं।
वहीं ईद की नमाज को लेकर
चैयरमैन मोहम्मद अनवर ने ईदगाह जाने वाली सड़क का निरीक्षण आसपास सफाई के निर्देश दिए व बाईपास रोड पर गड्ढों को दुरुस्त कराने के लिए पीडब्ल्यूडी को अवगत कराया है जहाँ काम चल रहा है जिससे नमाज़ियों को सड़क से गुजरने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।वहीं कस्बे से ईदगाह को जाने वाली दोनो सड़कों पर साफ सफाई,झाड़ियां कटवाने तथा गड्ढों को भरवाने का काम पूरा कर लिया गया था।