*औरैया।* सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीड़ितों के लिए मुआवजा योजना-2022 के क्रियान्वन के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय समिति का गठन किया गया, जिसके अंतर्गत सात सदस्यीय समिति में समाजसेवी संगठन विचित्र पहल सेवा समिति के अध्यक्ष आनन्द नाथ गुप्ता को सदस्य नामित किया गया है। उपरोक्त हिट एंड रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितों के लिए मुआवजा योजना-2022 के क्रियान्वन व प्रगति के मूल्यांकन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। हिट एंड रन मुआवजा योजना समिति के सदस्य नामित होने पर संस्था के सदस्य शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, योगेश गुप्ता, राजीव पोरवाल (रानू), कपिल गुप्ता, मनीष पुरवार, हिमांशु दुबे, आनन्द गुप्ता(डाबर), संजय अग्रवाल, सुनील अवस्थी, मोहित अग्रवाल (लकी), सभासद विनोद यादव (कल्लू), आदित्य पोरवाल, संतोष कुशवाहा, पंकज मिश्रा आदि संगठन के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया हैं।