November 20, 2024

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए डीएम ने किया मंडी स्थल का निरीक्षण*

*औरैया।* जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित एवं निष्पक्षता पूर्ण संपन्न कराने के लिए नवीन मंडी स्थल में पहुंचकर मतदान हेतु रवाना होने वाली मतदान पार्टियों के लिए की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं तथा 13 मई को मतदान संपन्न होने के उपरांत मतपेटिकाओं को सुरक्षित रखे जाने के लिए बनने वाले स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं को देखा और सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी सौपी गयी जिम्मेदारी को निर्धारित समय में पूर्ण करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये, जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था/ आपाधापी जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए हर स्तर पर कार्यों की सतत समीक्षा भी की जाए। ‌‌ ‌ उक्त द्वय अधिकारियों ने स्थलीय भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं देखी और निर्देशित किया कि कार्य की आवश्यकता अनुरूप परिसर में अन्य स्थल भी चिन्हित कर साफ- सफाई करवाये और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य योजना तैयार कर उसके अनुसार सुरक्षा कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य की ड्यूटी भी निर्धारित कर दें तथा सीसी टीवी मतगणना स्थल की वैरीकेटिंग एवं मतगणना के दौरान की जाने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाओं सहित आवागमन के रास्तों आदि का भलीभांति अध्ययन कर लिया जाए। कहां की मतदान पार्टियों की रवानगी मतदान पेटिकाओं के जमा करने सहित मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा बरती गयी लापरवाही/ शिथिलता क्षम्य नहीं होगी इसके लिए संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उक्त अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, उप जिलाधिकारी औरैया, अजीतमल, बिधूना, डिप्टी कलेक्टर प्रथम अमित कुमार, डिप्टी कलेक्टर द्वितीय गरिमा सोनाकिया, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *