November 20, 2024

डीएम ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का दिया जोर किया निर्देशित*

*औरैया।* जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय मानीटरिंग कमेटी की आयोजित बैठक में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से जनपद के हर वर्ग की अर्हता पूर्ण करने वाले छूटे मतदाताओं को मतदाता बनवाने एवं उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के उद्देश्य से ट्रांसजेंडर की श्रेणी में आने वाले छूटे मतदाताओं को मतदाता के रूप में चिह्नित करते हुए उनको मतदाता बनवाने की कार्यवाही करने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया और कहा कि इसके लिए एनजीओ आदि का भी सहयोग लें जिससे कोई भी मतदाता बनने से वंचित न रहने पाये। ‌‌ ‌ उन्होंने कहा कि इस कार्य में विलंब न किया जाए ताकि समय से कार्यवाही पूर्ण हो सके और वह मतदाता बन सके। उन्होंने सभी संबंधितों को यह भी निर्देश दिए कि वह अपने-अपने स्तर से बनने वाले नये मतदाताओं को जागरूक/प्रेरित करें कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग आगामी 13 मई को संपन्न होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को यह बताये कि मतदान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें प्रत्येक मतदाता कि मतदान प्रक्रिया में बराबर की अहमियत है इसमें कोई भेद भाव नहीं होता है। इसलिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल, औरैया, बिधूना, डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव, अधिशाषी अभियंता लो० नि० वि० अभिषेक यादव, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *