April 20, 2025

मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आज लाखों का सामान जलकर राख*

*दमकल की कई गाड़ियों ने घंटे बाद पाया आग पर काबू*

दिबियापुर।औरैया।
बुधवार को औद्योगिक नगरी के फफूंद रोड पर एक रेडीमेड व्यापारी के घर में आग लग गई‌। जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने आकर मोर्चा संभाला, तब कई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। बताते चलें कि गृह स्वामी व उनके परिवार घर पर मौजूद नहीं था लोगों ने कयास लगाया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।जिससे पूरे घर का सामान जलकर राख हो गया वही समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी थी।
जानकारी के अनुसार फफूंद रोड वैदिक इंटर कॉलेज के निकट लक्स कोजी का थोक व्यापार करने वाले पवन पोरवाल का मकान है जिसमें नीचे गोदाम और दूसरी मंजिल पर रिहायशी मकान है शाम करीब 5:00 बजे मौसम के करवट लेने पर और यकायक बिजली तड़कने पर अचानक घर के अंदर से धूआ निकालने लगा तो राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आकर देखा कि उक्त मकान व गोदाम पूरी तरह से बंद था जिस पर पुलिस ने मकान मालिक को सूचना दी जब तक मकान मालिक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक मकान में भयानक आग ने रूप धारण कर लिया था और आग विकराल हो गई तभी एनटीपीसी फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने आकर मोर्चा संभाला और छत पर चढ़कर व चारों तरफ दीवार को तोड़कर पानी की बौछार की तब तक आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पूरे घर में रखा सामान जलाकर राख कर दिया वही बताते चलें कि मकान के बगल से 33000 केवीए की हाई टेंशन लाइन का भी निकास है जिससे लोगों में भय का माहौल बना रहा वहीं समाचार लिखे जाने तक लाखों का सामान जलने का अनुमान है मौके पर मकान मालिक पवन पोरवाल ने बताया कि आग लगने की कोई जानकारी अभी नहीं हुई है पता किया जाएगा कि आग कैसे लगी उन्होंने बताया कि घर पर लाखों रुपए के उपकरण जलकर राख हो गए और वहां थोक व्यापारी होने के कारण अंडरवियर गारमेंट्स का भी सामान जल गया है नुकसान का अनुमान अभी नहीं लगाया गया है लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है, वही इस मौके पर थाना अध्यक्ष मुकेश चौहान एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ एनटीपीसी के फायर कर्मी मौजूद रहे।♦

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *