*फफूँद,औरैया।* मंगलवार को नगर के बाबरपुर रोड़ पर स्थित दुर्गा देवी मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का मंगलवार को पुरुष व महिलाओं, बुजुर्ग, युवाओ के द्वारा कलश शोभायात्रा निकालकर शुभारंभ हुआ।
मंगलवार से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ शुरू हुई। कलश यात्रा कथा स्थल दुर्गा देवी मंदिर परिसर से आरंभ होकर ढोल नगाड़े की धुन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरकर मंदिर परिसर से नगर भ्रमण कर फफूंद चौराहे पहुँची, जहाँ पर भक्तो ने कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जहाँ पर भक्तो ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। मन्दिर परिसर के कथा पंडाल में भ्रमण कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। यात्रा में आयोजको ने पीले वस्त्र धारण किए।मंगल कलशयात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। श्रीमद्भागवत महापुराण के पूजन के पश्चात वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ इस कथा के प्रथम दिन का शुभारंभ किया गया।श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के भागवत पंडित श्री अमित कुमार तिवारी (छुन्ना पंडित जी महाराज) की अगुवाई में प्रथम दिन श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि वेदों का सार युगों-युगों से मानव जाति तक पहुंचता रहा है। ‘भागवत महापुराण’ यह उसी सनातन ज्ञान की पयस्विनी है जो वेदों से प्रवाहित होती चली आ रही है। इसीलिए भागवत महापुराण को वेदों का सार कहा गया है।परीक्षित ने बताया कि भागवत कथा 9 अप्रैल से 17 अप्रैल को हवन भंडारे के साथ संपन्न होगी।उन्होंने भक्तजनों से कथा श्रवण करने की अपील की है।