स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर प्रवेश पर दिया गया जोर*
*विद्यालय में नवीन सत्र के तहत नामांकन के लिए किया गया आयोजन*
*दिबियापुर,औरैया।* 09अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय बहलोलपुर, विकास खंड सहार में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। एसआरजी सनीदत्त राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। ग्राम पंचायत बहलौलपुर की विभिन्न गलियों कूच करते हुए निम्न स्कूल चलो अभियान के नारों का छात्रों के द्वारा उद्घोष करते हुए भ्रमण किया गया।
इस दौरान प्र.अ. दिलीप कुमार राजपूत, स.अ. धर्मेश कुमार, दीक्षा सिंह, पंकज कुमार कठेरिया, देवांशू श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, स.अ.बलराम, अनीता राजपूत एवं नीलम राजपूत उपस्थित होकर अभिभावकों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क सुविधाओं पाठ्यपुस्तकें, पीएम पोषण योजना के अंतर्गत एमडीएम, डीबीटी के माध्यम से रुपए1200, प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शिक्षण कार्य, नवोदय, विद्याज्ञान परीक्षा, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रवेश के अवसर के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर आउट आउट ऑफ स्कूल छात्र, 6+अयुवर्ग, एवं निरक्षरों का भी चिन्हाकन कर सूचीबद्ध किया गया। एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ, और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। मानव विकास शिक्षा मानव विकास की मूलभूत आवश्यकता है।