फ्री मेंहदी कैंप में सैकडों महिलाओं ने रचवाई मेंहदी,*

*फफूँद,औरैया।* ईद पर्व के अवसर पर नगर पंचायत फफूँद के चेयरमैन मुहम्मद अनवर कुरैशी ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने इस मौके पर कस्बे की मुस्लिम समाज की माताओं- बहनों के लिए फ्री मेंहदी लगाने का आयोजन किया, जिसमे मेंहदी एक्सपर्ट बारह से अधिक युवतियों ने मां बहनों के हाथों में मेंहदी सजाई।
ईद पर्व को लेकर मंगलवार को फफूंद नगर पंचायत के चेयरमैन मुहम्मद अनवर द्वारा कस्बे के गुलजारी लाल बालिका इंटर कॉलेज में निःशुल्क मेंहदी शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे बारह से अधिक मेंहदी एक्सपर्ट बेटियों ने मां और बहनों के हाथों में मेंहदी रचाई।मेंहदी रचाने के लिए सुबह दस बजे से ही विद्यालय में काफी महिलाएं और युवतियां पहुंच गई थीं जहां शाम चार बजे तक मेंहदी एक्सपर्ट ने पांच सौ से अधिक लोगों को मेंहदी लगाई।चैयरमैन मोहम्मद अनवर ने बताया की इससे पहले वह रक्षा बंधन पर्व पर भी कस्बे की मां बहनों के लिए मेंहदी शिविर लगवा चुके है अब हर वर्ष त्योहारों पर माताओं बहनों के लिए नि:शुल्क मेंहदी शिविर आयोजित करते रहेंगे। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन वर्मा, श्यामसुंदर, कामिल, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।