सुनिए कथा रघुनाथ की हुआ शुभारंभ, निकली गयी कलश यात्रा*
*फफूँद,औरैया।* फफूंद क्षेत्र के ग्राम जैतपुर स्थित महामंगला काली मन्दिर पर नौ रात्रि की पावन वेला पर आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा समारोह की मंगलवार को पुरुष व महिलाओं, बुजुर्ग, युवाओ के द्वारा कलश शोभायात्रा ढोल नगाड़ के साथ निकली जिसमें भक्त गण देवी देवताओं के गगनवेदी जयकारे लगाकर चल रहे थे।
मंगलवार को आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा समारोह की कलशयात्रा शुरू हुई, कलश यात्रा कथा स्थल महामंगला काली मंदिर परिसर से आरंभ होकर ढोल नगाड़े की धुन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरकर मंदिर परिसर जैतपुर गांव होते हुए गमा देवी मन्दिर पर पहुँची, जहाँ पर भक्तो ने कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। उसके बाद गांव के आस पास भमण करके शिव मन्दिर पर पहुंची जहाँ पर भक्तों ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। महामंगला काली मन्दिर परिसर के कथा पंडाल में भ्रमण कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। कलश यात्रा में महिलाये पीत वस्त्र धारण कर मंगल गीत गाकर सिर पर कलश रख कर चल स्ही थी और उनके पीछे पुरूष, युवाओं की टोली चल रही थी जबकि डीजे पर भक्ति गीत जरा देर ठहरों राम तमन्ना यही है अभी तुम को जी भर कर देखा नही है पर युवा वर्ग जमकर थिरक रहे थे। कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। यक्ष शाला पर हवन पूजन के पश्चात वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ इस कथा के प्रथम दिन का शुभारंभ किया गया। आचार्य शशिकान्त तिवारी ने भगवान राम के चरित्र का वर्णन करते हुए प्रथम दिन की कथा सुनाते हुए कहा कि राम कथा सुनने मात्र से मानव जाति को मोक्ष की प्राप्ति होती है श्रीराम चरित्र मानस यह उसी सनातन ज्ञान की पयस्विनी है जो वेदों से प्रवाहित होती चली आ रही है। परीक्षित ने बताया कि राम कथा 9 अप्रैल से 17 अप्रैल को हवन भंडारे के साथ संपन्न होगी।उन्होंने भक्तजनों से कथा श्रवण करने की अपील की है।