एसडीएम तहसीलदार के निर्देश पर सरकारी 30 बीघा भूमि से हटा अवैध कब्जा*

प्राप्त जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र तहसीलदार रणवीर सिंह के निर्देशन में मंगलवार को कानूनगो रामनरेश गुप्ता लेखपाल चंद्र कुमार व थाना सहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अबावर में दबंगों द्वारा लगभग 30 बीघे वेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण आदि को जेसीबी से ध्वस्त कराने के साथ सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया गया है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी हरिश्चंद्र व तहसीलदार रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले तत्काल स्वयं अपना अवैध कब्जा हटाकर भूमि को सुरक्षित कर दें अन्यथा सख्ती से अवैध कब्जा हटाकर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।