निर्वाचन अधिकारी ने फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी सतर्कता से करने के लिए किया निर्देशित*
*कोई भी साक्ष्य कमरे में कैद होने से छुटने ना पाए, शिथिलता लापरवाही पाई जाने पर होगी कार्रवाई*
*औरैया।* जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी के लिए तैनात कार्मिकों को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कार्य की बारीकियों तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि जहां भी जिसके साथ ड्यूटी पर तैनात रहे वहां कैमरे का संचालन पूर्ण सतर्कता और सिद्धत के साथ करें जिससे कोई भी साक्ष्य कैमरें में कैद होने से छूटने न पाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि0/रा0)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने उपरोक्त निर्देश फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को दिए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने कैमरें को लगातार रिचार्ज करते रहें जिससे कार्य के दौरान कोई फोटोग्राफी /वीडियोग्राफी छूटने न पाए और दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से अपने कैमरे में कैद करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन निर्धारित समय के उपरांत कैमरे में कैद की गई फोटो/ वीडियो को निर्धारित कक्ष में पहुंच कर अपलोड कराये जिससे सभी साक्ष्य आवश्यकता के समय देखे जा सकें और पुनः खाली चिप में अग्रिम कार्रवाई (फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी) लोड की जा सके। प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम, सहित वीडियोग्राफर/फोटोग्राफर व टीम के सदस्य आदि उपस्थित रहे।