लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर कार्यक्रमों का हुआ आयोजन*
*विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक*
*औरैया।* जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में जनपद के मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने के लिए विभिन्न विद्यालयों यथा नारायण इण्टर कॉलेज मलहौसी, स्वामी विवेकानंद इण्टर कॉलेज सहार, श्री गुलजारीलाल बालिका इंटर कॉलेज फफूंद आदि में आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने ग्राम वासियों को आगामी 13 मई को मतदान दिवस पर अपने-अपने मताधिकार के लिए जागरूक किया और कहा कि मतदान के दिन अपने मत का अवश्य प्रयोग करें। इस अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर स्लोगन की पट्टिकाओं के माध्यम से भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं, अध्यापक/अध्यापिकाएं, अविभावक व ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे।