लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सपा अधिवक्ता सभा में पदाधिकारी हुए नियुक्त*

*अछल्दा,औरैया।* लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव व सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन पर प्रमोद यादव को औरैया जिले का सपा अधिवक्ता सभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, वही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने प्रमोद यादव एडवोकेट ने सपा अधिवक्ता सभा बिधूना तहसील के कोषाध्यक्ष पद पर स्टेशन बाजार अछल्दा निवासी पीयूष यादव को मनोनीत किया है। सपा अधिवक्ता सभा में पदाधिकारी बनाए जाने पर अवनीश कुमार शाक्य, कुलदीप यादव, एडवोकेट आदर्श शाक्य, एडवोकेट मोहम्मद फिरोज, एडवोकेट अभिषेक कठेरिया, एडवोकेट नागमणि, एडवोकेट सिद्धार्थ मिश्रा, एडवोकेट वैभव दीक्षित, दीवान यादव, सोहित खांन, आशीष शर्मा, सरफराज आलम, अफजल आदि लोगों ने उनका स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अधिवक्ताओं को सपा के साथ लाने में हर संभव कोशिशें करेंगे।