*शराब के नशे में यात्री ट्रेन से गिरकर हुआ गंभीर घायल*

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से चलकर कानपुर की ओर जाने वाली 2566 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसे ही शाम लगभग 5 बजे अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केविन के खंभा नंबर 1118/ 4 डाउन लाइन पर गुजर रही थी तभी ट्रेन पर सवार शराब के नशे में धुत लगभग 24 वर्षीय मोहम्मद नौशाद पुत्र मोहम्मद छड़ी ग्राम इक्ता जिला मधुबनी बिहार चेन पुलिंग होते ही ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के हेड कांस्टेबल संत कुमार शर्मा सत्येंद्र कुमार तत्काल मौके पर पहुंच गये और एंबुलेंस की मदद से घायल को आनन फानन उपचार के लिए अछल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मिनी पीजीआई सफाई रेफर कर दिया गया है।