मेन्यू के मुताबिक बने मध्यान्ह भोजन, शैक्षिक सत्र में नामांकन बढ़ाने पर जोर*
*स्कूली बच्चों के साथ भोजन करते अध्यक्ष राघव मिश्रा एवं सभासदगण*
*दिबियापुर, औरैया।* सोमवार को नगर के वीर अब्दुल हमीद नगर स्थित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन योजना की शुरुआत हुई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने स्कूली बच्चों को भोजन परोसते हुए उनके बीच बैठकर भोजन किया। उन्होंने बच्चों से नियमित विद्यालय आने की सीख देते हुए शिक्षा के महत्व को समझाया।
उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापक अनीता राजपूत से विद्यालय में पंजीकृत छात्र संख्या की जानकारी लेते हुए छूटे हुये अन्य बच्चों के भी जल्द प्रवेश करवाने को कहा। इससे पूर्व अध्यक्ष ने विद्यालय में नगर पंचायत द्वारा करवाये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों को देखा तथा उससे जल्द पूरा कराने को कहा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल समेत सभासद राहुल दीक्षित , इकरार खान , रवि प्रकाश, राजीव शर्मा, सचिन गुप्ता, कृष्णकुमार कश्यप , अभय प्रजापति, ऋषि पोरवाल, इन्द्रपाल सिंह, राजेश कुमार, योगेन्द्र सिंह छोटू एवं विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकायें मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि विद्यालय की प्रधानाध्यापक एवं वार्ड सभासद के बीच चल रहे विवाद के कारण करीब साल भर से मिड-डे-मील बंद चल रहा था जो नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रयास तथा बीएसए के निर्देश से दोबारा शुरू किया जा सका।