विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार व सौहनी को उपखंड बेला से संबंद्धता से बढ़ी समस्या*
*विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार व सौहनी को उपखंड बेला से संबंद्धता से बढ़ी समस्या*
*उपभोक्ताओं की लगातार शिकायतों के बाद भी नहीं सुलझ रही समस्या*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को नजरअंदाज करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से विद्युत उपखंड बिधूना को विघटित कर विद्युत उपकेंद्र सौहनी व विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार को लगभग 25 से 30 किलोमीटर किलोमीटर दूरी पर स्थित बेला उपखंड से संबद्ध कर दिया गया है, जिससे इन दोनों विद्युत उपकेंद्रों से संबंधित उपभोक्ताओं को विभिन्न कामकाज के लिए बेला उपखंड तक आने जाने में भारी दिक्कतें उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। पीड़ित उपभोक्ताओं की शिकायत पर जेवर गौतम बुद्ध नगर के विधायक द्वारा भी इस मामले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से शिकायत कर समस्या के निराकरण की मांग की जा चुकी, किंतु अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे उपभोक्ता परेशान है।
समस्या से परेशान उपभोक्ताओं व किसान नेताओं ने जल्द उपरोक्त दोनों विद्युत उपकेंद्रों को पुनः बिधूना उपखंड से संबद्ध किए जाने की लगातार मांग उठाई जा रही है किंतु इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है जिससे पीड़ित लोगों में भारी आक्रोश है। बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेंद्र सौहनी व विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार को विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से क्षेत्र की बिना भौगोलिक स्थिति पर ध्यान दिए पिछले लगभग तीन वर्ष पूर्व विद्युत उपखंड बिधूना से पृथक कर विद्युत उपखंड बेला से संबद्ध कर दिया गया था। सौहनी व रूपपुर सहार विद्युत उपकेंद्रों से संबद्ध गांवों की बेला उपखंड से दूरी 25 से 30 किलोमीटर से भी अधिक है जिससे विभिन्न कामकाज के लिए बेला उपखंड जाने आने के लिए उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। उपभोक्ताओं की शिकायत पर जेवर गौतमबुद्धनगर जिले के भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह द्वारा भी प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से इस संबंध में पत्र देकर कहा गया था कि उपभोक्ताओं को सहूलियतें देने की मंशा से उपरोक्त विद्युत उपकेंद्रों का सृजन किया गया था लेकिन मनमाने तरीके से इन उपकेंद्रों का उपखंड बदलकर उपभोक्ताओं की समस्याएं और बढ़ा दी गई है ऐसे में समस्या का जल्द निराकरण कराया जाए वहीं दूसरी ओर बिधूना विधानसभा क्षेत्र की सपा विधायक रेखा वर्मा द्वारा भी उपभोक्ताओं की उक्त समस्या सुनकर शासन से समस्या का निराकरण कराने का भरोसा दिया गया लेकिन इसके बावजूद भी आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। भाकियू के जिलाध्यक्ष विपिन राजपूत, डॉ० धीरेंद्र सिंह सेंगर, अनिल कुमार सिंह, प्रहलाद सिंह, श्याम सुंदर आदि किसान नेताओं ने जनहित में पुनः जल्द उक्त समस्या का निराकरण कराए जाने की शासन व विद्युत विभाग की उच्च अधिकारियों से मांग की गई है।