बिधूना सीएचसी की सीबीसी व बायोकेमेस्ट्री मशीनें खराब*
*टेक्नीशियन द्वारा अपनी निजी पैथोलॉजी पर जांच को भेजने की चर्चाएं*
*बिधूना,औरैया।* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना की सीबीसी व बायोकेमेस्ट्री मशीन विभागीय लापरवाही के चलते खराब पड़ी हुई है जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों को बीमारियों की जांच कराने में दिक्कतें हो रही हैं। अस्पताल के पैथोलॉजी के एक संबंधित संविदा कर्मी टेक्नीशियन द्वारा अस्पताल के समीप स्थित अपने निजी पैथोलॉजी पर अस्पताल आने वाले मरीजों को जांच के लिए भेजने की चर्चाएं होने के बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं जिससे प्राइवेट जांच के नाम पर मरीजों का सरेआम शोषण हो रहा है।
इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पर सीबीसी मशीन व बायोकेमेस्ट्री मशीन खराब पड़ी हुई है जिसके चलते विभिन्न बीमारियों की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पर आने वाले मरीजों को सरकारी जांच का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यही नहीं सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि इस अस्पताल में संविदा पर पैथोलॉजी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी की अस्पताल के ही समीप निजी पैथोलॉजी स्थित है बताई जाती है जिस पर अस्पताल आने वाले मरीजों को जांच के लिए तत्काल भेज दिया जाता है। सरकारी अस्पताल में बीमारियों की जांच के लिए आने वाले मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी पर भेजे जाने की जमकर चर्चाएं फैली होने के बावजूद भी संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं जिससे प्राइवेट पैथोलॉजी पर मरीजों का जमकर शोषण हो रहा है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को जानकारी के लिए फोन लगाया गया तो फोन नहीं लगा। क्षेत्रीय जागरूक को लोगों ने जल्द खराब जांच मशीनें ठीक कराए जाने व प्राइवेट पैथोलॉजी पर जांच के लिए भेजे जाने के मामले की जांच कराकर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।