April 18, 2025

आचार संहिता के उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद कस्बे में आचार संहिता का उल्लंघन करने का एक युवक ने एक्स पर ट्वीट किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आईएफडीसी किसान सेवा केंद्र के संचालक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है।

कस्बे के मोहल्ला ऊंचा टीला निवासी मोहित शर्मा पुत्र हरी कृष्ण शर्मा की कटरा में आईडीएफसी किसान सेवा केंद्र के नाम से दुकान हैं, जिसके सामने प्रधानमंत्री की फोटो लगे दो बोर्ड जिसमे एक पर प्रधानमंत्री समृद्धि केंद्र और दूसरे बोर्ड पर प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र लिखा होने के साथ ही अशोक स्तंभ सत्यमेव जयते लिखा था। जिसको लेकर किसी ने एक्स पर ट्वीट कर दिया, जिसके बाद थाना पुलिस और अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला मौके पर जा पहुंचे और जांच पड़ताल की जिसमे संचालक मोहित शर्मा को चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करते पाया जाने पर थाने के उप निरीक्षक संदीप सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *