जिला अधिकारी ने अंर्तविभागीय कार्यों में की समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश*
*समन्वय बनाकर कार्य योजना तैयार कर आमजन को करें जागरूक-डीएम*
*औरैया।* जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित हीट वेव लू प्रकोप सूखा से बचाव एवं राहत कार्यों के लिए आयोजित अंर्तविभागीय बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि वह आपसी समन्वय बनाकर कार्य योजना तैयार करें और आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए उन्हें अवगत कराये कि बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए “क्या करें व क्या न करें” की जानकारी दे तथा आवश्यक व्यवस्थाये अपने स्तर से सुनिश्चित करें जो आवश्यकता पड़ने पर ज़रूरतमन्दों को उपलब्ध करायी जा सके।
उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये जिससे जन-जन तक जानकारी पहुंच सके, जिससे वह अपना बचाव कर सकें। उन्होंने कहा कि आमजन मे यह भी बताए कि पक्षियों के लिए छोटे छोटे वर्तनों में छतों पर पानी रखे जिससे वह अपनी प्यास वुझा सके । उन्होंने एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि लंबी दूरी की बसों में ओआरएस घोल के पेकेट रखवाए जिससे यात्रा के दौरान जरूरत मंद को दिये जा सके। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्रपाल सिंह ने सभी सम्बन्धित विभागों यथा पशुपालन, विद्युत विभाग, जल निगम, आपूर्ति विभाग, पंचायती राज, नगर पालिका / नगर पंचायत , शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, सिचाई विभाग, अग्निशमन विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, नलकूप विभाग, तथा स्वास्थ विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में तैयारिया पूर्ण करने को कहा जिससे समय रहते किसी भी समस्या से निपटा जा सके और किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक में पुलिस अधीक्षक चारु निगम , मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर गरिमा सौनकिया, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल रामअवतार, उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह,आपदा विशेषज्ञ दीपक कुमार सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।