November 20, 2024

लोकसभा निर्वाचन सकुशल संपन्न कराने के लिए दिया गया प्रशिक्षण*

*औरैया।* भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संपन्न होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए गठित एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी आदि टीमों को विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण दिया गया और निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने कार्यों को भलीभांति समझ लें और उसी के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी का पालन करें, जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए।
प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार, उप कृषि निदेशक प्रदीप कुमार तथा ई डिस्टिक मैनेजर विपिन पाल के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को बारीकी के साथ बताया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत समाचार पत्रों में निर्वाचन से संबंधित राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के प्रकाशित विज्ञापनों एवं पेड न्यूज के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के सदस्यों से अपेक्षा की कि वे निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों एवं पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने पेड न्यूज की शिकायत मिलने पर नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही करने तथा निर्वाचन आयोग आदि को सूचित करने के बारे में अधिकारियों को समुचित निर्देश दिये। इसी प्रकार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान सोशल मीडिया यथा ट्विटर, फेसबुक, यू-ट्यूब चैनल, इन्स्टाग्राम, वाट्सअप ग्रुपों में निर्वाचन से संबंधित राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के विज्ञापनों एवं पेड न्यूज, फेक न्यूज/भ्रमाक खबरों/भड़काऊ भाषण आदि के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया।प्रशिक्षण के दौरान सभी संबंधित गठित टीमों के नोडल/प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *