November 20, 2024

अवैध रूप से कारों में हूटर व कई बुलेट बाइकों में लगे धमाकेदार साइलेंसर*

कनफोडू आवाज व धमाकों से सड़कों पर चलते राहगीर होते भयभीत*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना नगर व क्षेत्र में इन दिनों कई कारों में अवैध रूप से हूटर व तमाम बुलेट बाइकों में धमाकेदार आवाज के स्पेशल साइलेंसर लगे होने से सडक पर किसी वीआईपी के निकलने की आशंका से राहगीर भयभीत होकर अचानक सड़क खाली करने को मजबूर हो जाते हैं वहीं बाइकों के स्पेशल धमाकेदार बमों की आवाज वाले साइलेंसरों को सुनकर कमजोर दिल वाले सहम जाते हैं।
इन दिनों बिधूना नगर व क्षेत्र में तमाम तथाकथित नेताओं के साथ ही प्रभावशाली दबंगों द्वारा भी अपनी अपनी कारों में अवैध रूप से रौब गांठने के लिए हूटर लगवा लिए गये हैं, वहीं तमाम लोगों द्वारा अपनी बुलेट बाइकों में बमों जैसे धमाकेदार आवाज करने वाले स्पेशल साइलेंसर लगवा लिए गए हैं जिससे जब यह अवैध रूप से हूटर बजाती गाड़ियां सड़कों पर फर्राटा भरते हुए निकलती है तो लोग सड़कों पर किसी वीआईपी के निकलने का अहसास कर अचानक सड़क खाली करने को लोग इधर-उधर भागने लगते हैं जिससे अक्सर लोग दुर्घटनाओं के भी शिकार हो जाते हैं वहीं दूसरी ओर बमों की आवाज वाले बुलेट गाड़ियों में लगे साइलेंसर के धमाके सुनकर कमजोर दिल वाले व बीमार लोग भयभीत होकर सहम जाते हैं। अवैध रूप से वाहनों में लगे हूटर व स्पेशल साइलेंसरों के संबंध में क्षेत्रीय जागरूक लोगों द्वारा लगातार शिकायतें किए जाने के बावजूद इस पर अंकुश लगाने वाले अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं जिससे आम लोग परेशान हैं। गौरव दुबे संतोष पाठक सर्वेश पाल छुन्ना लाल राठौर डिंपू भदौरिया श्याम सुंदर शाक्य आदि क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने पुलिस महा निरीक्षक व अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर जल्द अवैध रूप से हूटर व स्पेशल साइलेंसर लगे वाहनों के संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने मांग की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *