April 18, 2025

ईद व नवरात्र को लेकर थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक*

फफूंद। औरैया
गुरुवार को थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक जिससे नवरात्र व ईद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं रखने के लिए पुलिस सतर्क है। पुलिस सभी पर नजर रखेगी, अफवाह फैलाने और अराजकता करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यह बात शांति समिति की बैठक में सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा ने कही। गुरुवार को थाना परिसर में सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई बैठक में उन्होंने कहा कि त्योहार आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए। त्योहार में किसी भी तरह कि अफवाह नही फैलने चाहिए जिससे कानून व्यवस्था खराब हो। त्योहार में हुड़दंग और अफवाह फैलाने पर पुलिस की नजर रहेगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम, व्यापारी नेता मानवेंद्र पोरवाल,प्रधान वसीम कुरैशी, भारत कुशवाहा,पूर्व सभासद गीता कुशवाहा, बैचेलाल कोरी, रामवती, रहीहुशदीन,सभासद शब्बीर कुरैशी, गौरव राजपूत,साजिद,मुनिदिन, राइन आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट उप संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *