शोभा यात्रा के साथ आर्य समाज का वार्षिक उत्सव शुरू*
*औरैया।* आर्य समाज के 112 वें वार्षिकोत्सव एवं 200 कुंडी महायज्ञ वेदो द्वारक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती पर गुरुवार को शोभा यात्रा निकाली गई। चार दिवसीय कार्यक्रम में आर्य समाज के अनुयायियों ने लोगों से वेदों की ओर लौटने का आह्वान किया।
आर्य समाज के प्रधान अंजना गुप्ता ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
दिबियापुर रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में गुरुवार को समाज का 112 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। प्रधान अंजना गुप्ता ने लोगों से स्वामी दयानंद सरस्वती के पद चिन्हों पर चलने की अपील कर कहा कि सच्चाई का रास्ता कठिन जरूर है, लेकिन उस पर चलकर एक सभ्य समाज की नींव रखी जा सकती है। आर्य समाज के महायज्ञ आयोजक डॉ. सर्वेश आर्य ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने समाज की कुरीतियों को हटाकर लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया था। साथ ही उन्हें सर उठाकर जीने का मार्ग प्रशस्त किया। शोभा यात्रा आर्य समाज मंदिर से शुरू होकर तहसील, दिबियापुर बस स्टैंड, पुरानी कलक्ट्रेट, सुभाष चौक, संजय गेट, बजरिया, गुमटी मोहाल, हलवाई खाना, होमगंज चौराहा व सदर तहसील होते हुए आर्य समाज मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान रमन पोरवाल, कृष्णा दुबे, देवेश चंद्र आर्य, श्रीकृष्ण उर्फ मुन्ना पांडे, प्रमोद पुरवार, राजेंद्र आर्य, अनिल आर्य, महेश चंद्र गुप्ता योगेंद्र सिंह पवार आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट उप संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18