November 20, 2024

फफूँद मै अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई का परनिर्माण दिवस मनाया गया

फफूँद औरैया
आज गुरुवार को मोहल्ला कटरा मनेपुर में पूर्व सभासद कमला देवी के आवास पर अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई का पर निर्माण दिवस कार्यक्रम मनाया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रकाश यादव तथा संचालन गौरीशंकर ने किया सर्वप्रथम अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर माल्यार्पण और कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों ने पुष्पांजलि अर्पित की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पातीराम कोरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय पर्व है देश पर जान न्योछावर करने वाली सदोवा ग्राम की बेटी जो भोजिला झांसी के पास मैं पैदा हुई थी झलकारी बाई शुरू से ही निडर थी और वीरांगना झलकारी बाई पैदा तो कोरी समाज में हुई थी लेकिन अपना बलिदान देश के लिए किया देश में आजादी की लड़ाई 1857 में वीरांगना झलकारी बाई ने की थी आज हम भारतवासी उनके रिडी हैं और देश के लिए शहीद होने वाली वीरांगना का जन्मदिन सभी जाति धर्म के लोगों को मनाना चाहिए इसी क्रम में बेंचेलाल कोरी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा आज वीरांगना के आदर्शों पर चलकर महिलाओं को आगे आना चाहिए बिना महिलाओं के सब कार्य अधूरे होते हैं कार्यक्रम उपेक्षित समाज जागरूकता मिशन की जिला अध्यक्ष राम बती राजपूत ने बताया बिना महिला शक्ति के समाज का विकास संभव नहीं है इसके अलावा इस मौके पर गीता सिंह कुशवाहा, विपिन राठौर, गौरी शंकर कोरी, गिरजा शंकर कोरी, चरण दास साहब, श्री प्रकाश, डेविड ,दिलीप कुमार ,रामगोपाल, डॉक्टर शिवाजी , कमला देवी, रानी देवी, विमला देवी, लक्ष्मी देवी ,ओम जी, पप्पू यादव, मिथिलेश कुमारी, रानी देवी, उर्मिला देवी , मास्टर सलीम खान, अजय कुमार राठौर,आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट उप संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *