वार्षिक परीक्षाफल वितरण कर प्रधान ने मेधावी छात्रो को दिये स्मृति चिन्ह
परीक्षा परिणाम के दौरान बच्चों का किया हौसला अफजाई
फफूंद/औरैया
विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिम्हारा मे प्रधान ने छात्रो को वार्षिक परीक्षा फल वितरण किया जिसमें मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह के दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला अफजाई किया गया। परीक्षा परिणाम के साथ स्मृति चित्ह पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम प्रधान राज कुमार सिंह उर्फ राजू यादव ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाध्यापिक प्रीती सोनी ने मुख्य अतिथि प्रधान राजू यादव को पुण्प भेटकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। ग्राम प्रधान ने सभी स्कूल के टॉपर छात्र प्रयांशू,प्रियका,रित्री,सृण्टिआदित्य राज,,गोपी,आर्या,प्रियाशी,अनुराग,सगम,तनवी,वीरेन्द्र,रोशनी आदि को स्मृति चिन्ह देकर साम्मानित किया इन सभी विद्यार्थियों ने अपनी अपनी कक्षा मे टॉप किया है। बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रधान राजू यादव ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। इन्हें अच्छे संस्कार के साथ सींचने की आवश्यकता होती है। इसमें चूक हुई तो देश के लिए अपूरणीय क्षति होगी। इसके लिए हम सभी बच्चों को अच्छे से सींचने का प्रयास करना चाहिए।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीती सोनी ने वताया कि हम सभी शिक्षक गण बच्चों की शिक्षा में कोईं कोर कसर नही छोड़ते है लगातार इसी प्रकार बच्चों के सर्वंगीन विकास के लिए इसी प्रकार कार्यरत रहते है।
इस अवसर पर सहायक अघ्यापक सागर जी,विजय कुमार त्रिपाठी,रसोइया बेबी वाथम,कटोरी देवी, सदस्य वलवीर ,सुनील कुमार,सुधीर कुमार,धर्मेन्द,अवनीश कुशवाहा छोटे,आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट उप संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18