November 20, 2024

पान मसाला के गुमटी में अराजकतत्वों ने लगाई आग सामान जलकर राख*

*मौके पर गाड़ी सहित पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू*

*औरैया।* शहर में आग की आग लगने की घटनाओं का सिलसिला जारी है। मंगलवार की रात एक पान मसाला की बिक्री के लिए सड़क किनारे रखी गुमटी में भीषण आग लग गई। दुकानदार की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस एवं फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जल का लाख हो चुका था। आग लगने से दुकानदार का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। गोमटी स्वामी दुकानदार ने आग लगाए जाने का लगाया आरोप लगाया है। बिगत एक सप्ताह पुर्व भी जलौन रोड स्थित ईशा वाटिका के सामने भी एक गुमटी में आग लगा दी गई थी।
मंगलवार की रात्रि 9 बजे दिबियापुर रोड स्थित दर्शन महाविद्यालय के निकट सड़क किनारे खोखा गुमटी रखकर पान मसाला बेच कर जीवन यापन करने वाले कखावतू कलौनी निवासी श्याम सिंह ने बताया कि 5 दिन से तबियत खराब होने के कारण दुकान बंद थी। जब लोगों ने देखा दुकान में आग लगी हुई है। पास पड़ोस के लोगों द्वारा दुकानदार को आग लगने की जानकारी दी गयी जिस पर वह दुकान पर पहुंच गया, और पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी, तबतक गुमटी जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने से दुकानदार का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस एवं फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *