November 20, 2024

बीएसए पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर की डीएम से की शिकायत*

*रिश्वतखोरी में जेल गये बीईओ के पक्ष में हलफनामा देने के लिए बीएसए कर रहे शिकायत कर्ता का उत्पीड़न*

*औरैया।* विजिलेंस द्वारा खंड शिक्षाधिकारी बिधूना को रिश्वत लेते हुए पकड़वाने वाले शिक्षक शरद कुमार व उसकी पत्नी को बीएसए द्वारा सस्पेंड कर जाँच बिठा दी गयी है। वहीं शिक्षक ने आरोप लगाया है कि उसको व उसकी पत्नी पर कूटरचित आरोप लगाकर सस्पेंड किया गया है।वहीं समझौते के लिए बराबर धमकी दी जा रही है और उसका व परिवार का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। शिक्षक ने इसके लिए बीएसए औरैया व उनके सहयोगी शिक्षकों पर दबाव बनाने व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए डीएम व महानिदेशक को पत्र भेजकर शिकायत की है।शिक्षक ने उसको धमकाने वालों पर कार्यवाही करने और सुरक्षा की माँग की है। शिक्षक की पत्नी के पास उसको धमकाने वाले दो संदिग्ध लोगों के साक्ष्य भी हैं।
मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय कुर्सी के सहायक अध्यापक शरद कुमार ने शिक्षा महानिदेशक व डीएम औरैया को पत्र लिखकर बताया कि उसने बीईओ बिधूना के तीस हजार रुपये रिश्वत मांगने पर पहले बीएसए से शिकायत की पर बीएसए ने उससे नेतागिरी छोड़कर बीईओ साहब के आदेश का पालन करने को कहा और भगा दिया। इसके बाद उसने मजबूर व परेशान होकर विजिलेंस से शिकायत की जिसके बाद विजिलेंस द्वारा उनको रंगे हाथ पकड़ा गया। तब से बीईओ बिधूना पुष्पेन्द्र कुमार जैन व बीएसए अनिल कुमार व उनके कारखास उससे नाराज हो गये।कुछ मुंह लगे शिक्षकों को मुँह बांधकर बिधूना कोतवाली बुलाकर कार्यवाही बाधित कराने का प्रयास किया गया, तब से बीएसए व उसके कारखास शिक्षक लोगों द्वारा लगातार उसकी व उसकी पत्नी की रेकी की जा रही है। रास्ते में घेरकर फोन द्वारा मुझको बीएसए द्वारा धमकी दिलाई गई। निलंबन और बर्खास्तगी का डर दिखाकर बीईओ के पक्ष में हलफनामा व बयान देने का दबाव बनाया गया।वह नहीं टूटा तो बीएसए अनिल कुमार व उनके 4 व 5 साथी असलहों के साथ प्रार्थी व उसकी पत्नी के विद्यालय का निरीक्षण करने एवं दबाव बनाने का प्रयास किया। घर पहुंचकर धमकी दिलाई गई। उसकी पत्नी उन 4 व 5 लोगों को पहचान लेगी उसके पास कुछ लोगों के साक्ष्य भी है, जिससे उनकी पहचान की जा रही है।उसके बाद भी वह नहीं झुका तो समाचार पत्र के माध्यम से कूटरचित आरोप लगाकर उसको व उसकी पत्नी को सस्पेंड करने की खबर मालूम हुई। तब से लगातार उसको प्रताड़ित किया जा रहा है व उसके साथ खड़े शिक्षक साथियों को भी बर्खास्त करने व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर बीएसए द्वारा प्रार्थी पर अनावश्यक आरोप लगाकर मीडिया में देकर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।शिक्षक ने उसको भयाक्रांत कर मानसिक उत्पीड़न करने जानमाल की सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *