November 20, 2024

*हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से खेत में लगी आग*

*गेहूं की फसल जलकर हुई खाक करीब 40 हजार का नुकसान*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुर में उस समय हड़कंप मच गया। जब हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर एक किसान के खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल में हाई टेंशन बिजली का तार टूटकर गिरने से गेहूं की फसल में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते पूरी फसल जल कर खाक हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड कर्मी व क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा व थाना प्रभारी गंगादास गौतम मय हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, तथा ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किसान की एक बीघा खेती जो बटाई पर लिए हुए हैं, जलकर खाक हो चुकी थी।
ग्राम द्वारिकापुर निवासी किसान लेखराज पुत्र छेदालाल मेहनत मजदूरी कर खेत बटाई पर लेकर खेतों में अनाज पैदा करता है। मंगलवार को सुबह 10 बजे खेत के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गेहूं के खेत में गिरने से आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गलीमत रही तेज हवा नहीं चल रही थी, जिससे आस पास पकी खड़ी गेहूं की फसल बच सकी जब तक फायर ब्रिगेड आयी तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। वहीं किसान लेखराज ने बताया कि उसने नगला पाठक निवासी एक किसान की जमीन बटाई पर ली हुई है, उसने गेहूं की फसल बोई थी। फसल पक जाने के बाद जब उन्होंने फसल की कटाई करने बाले ही थे, कि मंगलवार को मुसीबत ने उसके सारे अरमानों को जला दिया। उसकी फसल पर गिरे हाईटेंशन लाइन के तार से सूखी खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गयी। आग लगते देख वहां खेत पर काम कर रहे किसानों में अफरा तफरी मच गयी। खेत में लगी आग को देख तुरंत फायर बिग्रेड को फोन किया गया। जब तक फसल जल चुकी थी। किसान देशराज ने बताया कि करीब चालीस हजार रुपए का नुक़सान हुआ है। किसान ने प्रशासन से मदद के लिए जांच कराके आर्थिक सहायता मुहैय्या कराने की मांग की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *