November 20, 2024

कंचौसी में प्रेशर पाइप खुलने से 30 मिनट तक खड़ी रही मालगाड़ी*

*पीछे आ रही एक मालगाड़ी को आउटर सिग्नल पर रोका गया*

*कंचौसी,औरैया।* मंगलवार की सुबह 10 बजे रेलवे फ्रंट कॉरिडोर (डीएफसीसी) रेल रूट के कंचौसी स्टेशन की पूर्वी रेलवे क्रासिंग से कानपुर की ओर आ रही मालगाड़ी का प्रेशर पाइप खुल जाने से तकरीबन 30 मिनट तक दुश्वारी रही। मालगाड़ी रुकने से क्रासिंग से निकलने वाले वाहन जाम में फंसे। ट्रक-डंपर व स्कूली वाहन रहे। बमुश्किल यातायात सामान्य हो सका।
इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी मंगलवार की सुबह 10 बजे कंचौसी स्टेशन की पूर्वी क्रासिंग से निकल रही थी। प्रेशर पाइप खुल जाने से मालगाड़ी रुक गई। पीछे आ रही दो मालगाड़ियों को आउटर सिग्नल पर 30 मिनट तक खड़ी रही। गेटमैन ने न्यू कंचौसी स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे को सूचना दी। क्रासिंग बंद होने से दोनों छोर पर खड़े वाहनों को खड़ा रहना पड़ा। गार्ड व लोको पायलट ने स्टेशन कर्मियों की मदद से प्रेशर पाइप को दुरुस्त किया। इसके बाद सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। इसके बाद पीछे खड़ी मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस बीच क्रासिंग पर जाम के हालात बने रहे। 50 मिनट बाद स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो सकी। 40 मिनट तक वाहन सवार जाम में फसे रहे। क्रासिंग बंद होने की वजह से जाम क्रासिंग रोड से नहरपुल तक जाम लगा रहा।चौकी पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह यातायात को सुचारू कराया जा सका। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे ने बताया प्रेशर पाइप खुलने से मालगाड़ी खड़ी रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *