माध्यमिक विद्यालय में कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर दर्ज कराया विरोध*

नगर में तिलक इंटर कॉलेज में उमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में वही नगर पालिका इंटर कॉलेज में भी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। महासंघ के जिला अध्यक्ष पुष्पक शुक्ला ने कहा कि पूरे जनपद में महासंघ की घाेषणा पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। किसान इंटर कॉलेज मागयनगर कनेङी इंटर कॉलेज हरबंशपुर आत्माराम इंटर कॉलेज कयाेटरा सहित सभी विद्यालयों में विरोध प्रदर्शन दर्ज किया गया। महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ला ने कहा कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को अपना आदेश वापस लेना पड़ेगा। इससे कम पर कोई समझौता कर्मचारी नहीं करेंगे। उन्होंने बताया एक-दो दिन में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को इस संबंध में ज्ञापन भी सौपा जाएगा।