राम जानकी मंदिर पर समारोह पूर्वक आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम*
*औरैया।* गहोइ वैश्य समाज द्वारा नगर के होमगंज मोहाल स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में होली मिलन समारोह रविवार की शाम आयोजित किया गया, जिसमें समाज के युवाओ और महिलाओ ने अपना सहयोग दिया।
श्री रामजानकी मंदिर औरैया में वृंदावनधाम होली मिलन समारोह के दौरान प्रतीत होने लगा। कार्यक्रम में सभी सजातीय बंधुओ का सपरिवार श्री राम जानकी मंदिर पर सम्मिलित होने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया। उन्होंने वक्ताओं ने कहा कि उनकी कोशिश थी कि वे समाज के सभी सदस्यों का ध्यान धर्मशाला और मंदिर की व्यवस्था पर केंद्रित कर सके। इसलिए कार्यक्रम की व्यवस्था मंदिर पर रखी गई। जिसमें आप लोगों ने अपना अमूल्य समय और सहयोग दिया। जिसका श्री गहोई वैश्य युवा समिति और श्री गहोई महिला मंडल अपना आभार व्यक्त करता है, एवं अभिनंदन करता है। हम ये भी जानते है कि कार्यक्रम में कुछ कमियां और त्रुटियां भी हुई, जिसके लिए हम सभी सदस्यों से क्षमा प्रार्थी हैं, और कोशिश करेंगे कि अगले वर्ष उनको सुधारे। रविवार को कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्ति को सादर नमन करता हूं। जिन्होंने अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने जो अपना सहयोग दिया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कमेटी की ओर से अंकित तरसौलिया, विमल गहोई, अर्पित कस्तवार, श्याम पहारिया एवं अतुल गहोई का विशेष धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय और सहयोग दिया। कमेटी में प्रमुख रूप से अंकित तरसौलिया, विमल गहाई, किशन गहाई, अर्पित कस्तवार, श्याम पहारिया, अतुल गहाई आदि लोग मोजूद रहे।