*मोदी का 140 करोड़ जनता परिवार है, विपक्ष परिवार बाद को दे रहा बढ़ावा-सुब्रत पाठक*
*लहरापुर शक्तिकेंद्र स्थित द्विवेदी गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ “होली मिलन समारोह*
*औरैया।* बिधूना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लहरापुर शक्तिकेंद्र स्थित द्विवेदी गेस्ट हाउस में आयोजित “होली मिलन समारोह” में कन्नौज सांसद एवं लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक, पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता सहित अन्य भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने अपने संबोधन में अभी तक सपा द्वारा कन्नौज लोकसभा से अभी तक प्रत्याशी की घोषणा न कर पाने पर कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की हिम्मत नही हो रही की कन्नौज से चुनाव लड़ें, लेकिन मैं चाहता हूं कि कन्नौज से ही अखिलेश यादव चुनाव लड़े, और कन्नौज की जनता उनको हराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मोदी ने किसानों को सम्मान देने के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की, कांग्रेस की सरकार में किसानों को कोई लाभ नहीं मिला।
कहा कि देश में जितने प्रधानमंत्री बने है, उन्होंने सभी को देखा है मोदी की प्रत्येक योजना घर-घर पहुंची है, 80 करोड़ लोगों को राशन दिया। कोरोना काल में मोदी ने लोगो को बचाने का कार्य किया। पहले की सरकारों में लूट का लाइसेंस था सब लूट लेते थे। यहां मोदी का मकान नही बना लोगों के मकान देने का कार्य किया। 500 वर्ष से रामलला टेंट में रह रहे थे। मोदी ने रामलला के मंदिर का निर्माण करवाया। रेलवे नेटवर्क , एक्सप्रेस, मेडिकल कालेज, एम्स बनाए। मोदी को हटाने के नाम पर विपक्षी लोग गठबंधन बना रहे हैं। पटना में चारा चोर लालू यादव ने मोदी का परिवार नही पर मजाक उड़ाया, लालू को कौन समझाए, आतंकवाद को समाप्त करने के नाम पर पूर्व में रहे कांग्रेसी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का मुंह ही नही खुलता था, विपक्षी दल परिवार देख रहे हैं, जबकि मोदी का 140 करोड़ जनता परिवार, मोदी का परिवार है। उन्होंने कहा कि एनडीए भारत को विकसित राष्ट्र बनाना चाहता है दूसरी तरफ घमंडिया गठबंधन है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच उत्साह एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपार विश्वास को देखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में कन्नौज संसदीय क्षेत्र का भगवामय होना एवं नरेन्द्र मोदी जी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना जाना एकदम सुनिश्चित है। और क्षेत्र वासियों को संकल्प दिलवाया की अबकी बार 400 पार पहला वोट मोदी को। इस दौरान सहार ब्लाक प्रमुख आकाश सिंह , प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक कुलदीप दुबे, जिला मंत्री इंद्र पाल सिंह पाल, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा, मंडल प्रभारी कन्हैया लाल गुप्ता, आयोजक अजय शुक्ला, टीटू भदौरिया, श्यामू सिंह, पंकज, सोनू मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीतमल यशवीर सिकरवार, राहुल गुप्ता, मयंक चतुर्वेदी रहे।