November 19, 2024

अवैध संचालित पेट्रोल पंप को एसडीएम डीएसओ ने किया सीज*

*औरैया।* अछल्दा अटसू मार्ग पर अवैध रूप से संचालित हो रहे एक पेट्रोल पंप को सोमवार को उपजिलाधिकारी बिधूना व जिला पूर्ति अधिकारी की मौजूदगी में सीज कर दिया गया है। इस अवैध पेट्रोल पंप को संचालित करने वाले मौके से गायब हो गये थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र व जिला पूर्ति अधिकारी औरैया देवमणि मिश्रा को जानकारी मिली थी कि अछल्दा अटसू मार्ग घांघरपुर गांव के समीप एक पेट्रोल पंप अवैध रूप से संचालित हो रहा है। जिस पर सोमवार को उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा व पूर्ति निरीक्षक रामराज आदि के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अवैध रूप से संचालित उक्त पेट्रोल पंप को सीज कर दिया गया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी हरिश्चंद्र ने बताया है कि युक्त पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप संचालक आदि कोई मौजूद नहीं मिला है। उन्होंने बताया है कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध पेट्रोल पंप संचालित नहीं होने दिए जाएंगे, और अवैध पेट्रोल पंप पाए जाने पर संबंधित पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *