*भीषण गर्मी के चलते लोग शीतल पेयों व कूलर पंखों की बिक्री बढ़ी*
*औरैया।* मार्च माह में ही इस बार गर्मी के तीखे तेवर लोगों के बदन झुलसाने लगे हैं। सूर्य देव के रौद्र रूप के चलते लोगों को प्यास बुझाने के लिए पानी के साथ शीतल पेयों व ठंडक के लिए कूलर पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है जिससे शीतल पेयों व कूलर पंखों की मांग बढ़ गई है।
इस समय मार्च माह के अंतिम सप्ताह में ही सूर्य देव के तीखे तेवर लोगों को गर्मी से परेशान करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि जब अभी इतनी गर्मी पड़ रही है तो आखिर अप्रैल मई जून महीनों में गर्मी का क्या हाल होगा। भीषण गर्मी का आलम यह है कि सुबह 11 बजे के बाद ही सड़कों पर सन्नाटा सा नजर आने लगता है। किसानों को भी गर्मी के कारण खेतों में काम करना काफी मुश्किल हो रहा है। आलम यह है कि बदन झुलसाती गर्मी के कारण लोग शीतल पेयों के साथ ही कूलर पंखों का सहारा लेते दिख रहे हैं और यही कारण है कि शीतल पेयों व कूलर पंखों की भी बिक्री बढ़ गई है। हालत यह है कि शीतल पेयों व कलर पंखों की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी नजर आ रही है वहीं ठंडे पानी की बोतलों के साथ पानी भरे पाउचों की भी जमकर बिक्री हो रही है।
रिपोर्ट – संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18