November 19, 2024

*प्रधानाध्यापक के खिलाफ दिया बीएसए को ज्ञापन*

*औरैया।* अमान्य शैक्षिक संघठन यूटा के पदाधिकारी अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय जैतापुर के प्रधानाध्यापक विशाल पोरवाल के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए अनिल कुमार को ज्ञापन दिया है। दिये गये ज्ञापन में शिक्षक नेताओं ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक की ट्रेनिंग के समय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों के साथ अभद्रता व ट्रेनिंग बाधित कर अमान्य संगठन के सदस्यों पर बीएसए द्वारा कार्यवाही को गलत बताकर ट्रेनिंग रोकने का आरोप लगाया।
दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि उक्त प्रधानाध्यापक द्वारा पूर्व में भी अधिकारियों एवं विभागीय कर्मचारियों पर अनैतिक दबाब बनाने के लिए बदसलूकी की जाती रही है। संघ के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उक्त प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय प्रांगण में स्थित विशालकाय भवन को तुड़वाकर उसकी ईंट, सरिया का प्रयोग अपने व्यक्तिगत प्लाट की बाउंड्रीवाल में प्रयोग की गयी। इसके साथ ही पदाधिकारियों ने प्रधानध्यापक के शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नियुक्ति को भी नियम विरुद्ध और संदिग्ध बताते हुए उनकी भी जांच कराने की मांग की। साथ ही जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय ट्रेनिंग, मीटिंग कार्यक्रमों में उक्त प्रधानाध्यपक की दबंगई रोकने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट उप संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *