November 19, 2024

नई किरण कार्यक्रम के तहत बिछडे परिवारो को मिलाया गया

*20 फाइलों की गई दायर छह जोड़ों को सामंजस्य पूर्वक किया गया विदा*

*औरैया।* ककोर मुख्यालय स्थित महिला थाना में आज रविवार को नई किरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नई किरण के तहत 20 फाइलों को लगाया गया था। जिनमें से छह परिवारों को आपसी मतभेद भूलाकर सामंजस्य बनाया गया। सभी छह परिवारों में आपसी सामंजस बनाते हुए सभी को हंसी-खुशी के माहौल में उनके घर भेजा गया। छह परिवारों ने आपसी मन-मुटाव भूलाकर साथ में रहने की कसमें खाई।
आज रविवार 31 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी रीना गौतम की अध्यक्षता में बिछडे परिवरो को मिलाया गया। जिसमें आज 20 फाइलें दायर की गई व 06 परिवार को जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था जिसे समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हसी खुशी विदा किया गया। बिखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – उप संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *