पच्चीस हजार के इनामियाँ अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार
*औरैया।*
पुलिस अधीक्षक चारू निगम के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली औरैया/एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31मार्च 2024 को गोकशी के अभियोग में वाँछित 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त राजा उर्फ समीर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा व एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। घटना का खुलासा सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया है।
घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकार सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली औरैया पर पंजीकृत गोकशी के अभियोग में वाँछित शातिर अभियुक्त राजा उर्फ समीर पुत्र साबिर पिया निवासी मोहल्ला कुरैशियान थाना कोतवाली जनपद औरैया को दिनांक 31 मार्च 2024 को एसओजी/सर्वलांस टीम/थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ककोर बुजुर्ग के पास बने साधन सहकारी समिति खंडहरनुमा मकान में दबिश दी गयी, तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जबाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा की गयी। फायरिंग में अभियुक्त दाहिने पैर में गोली लगने से घायल होने पर गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा व एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 340/- रुपए बरामद हुए। घायल अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा सरकारी गाड़ी से उपचार के लिए जिला अस्पताल औरैया भर्ती कराया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो करीब 02 वर्ष से फरार चल रहा था।
सीओ सदर ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। अभियुक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना दिबियापुर पर जान से मारने की नीयत से हमला करन व आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसके खिलाफ थाना कोतवाली औरैया में गोकशी का मुकदमा काफी दिनो से कायम है। गिरफ्तारी से बचने के लिये वह काफी दिनो से इधर-उधर भाग रहा था। आज वह अपने परिवारीजन से मिलने जाने के लिये यहा पर रुका हुआ था। अपने को पुलिस से घिरा देख कर पकडे जाने से बचने के लिये उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस के ऊपर फायर किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रथम टीम- एसओजी सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक राजीव यादव, हे0कां0 धर्मेन्द्र , कां0 दुष्यन्त, हे0कां0 दीपक, कां0 सुबोध, कां0 विजयकान्त, हे0कां0 अंकित, कां0 गोविन्द,कां0 ललित ,कां0 ओमजी,कां0 नवीन द्वितीय टीम-प्र0 निरी0 भूपेन्द्र राठी थाना कोतवाली औरैया, उ0नि0 तन्मय चौधरी, उ0नि0 हेमन्त कुमार, उ0नि0 योगेन्द्र सिंह , का0 संजीव कुमार, का0 अमित कुमार आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट उप संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18