शेमफोर्ड स्कूल ने अभिभावकों को दिलाया मतदान का संकल्प
*पीटीएम में विभिन्न कार्यक्रमों से लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को किया जागरूक*
*सचिव देवेंद्र गुप्ता ने कहा-विद्यार्थियों की निरंतर बढ़ती संख्या हमारे स्कूल की गुणवत्ता की परिचायक*
*औरैया।* विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव किसी पर्व से कम नहीं होते। शिक्षा संस्थानों की समाज को दिशा दिखाने में सदैव अहम भूमिका रही है। इसी दायित्व का निर्वहन कानपुर रोड के निकट भगौतीपुर स्थित शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल ने अनूठे अंदाज में किया। स्कूल कैंपस में शनिवार को आयोजित पैरेंट्स-टीचर मीटिंग यानी पीटीएम को मतदाता जागरूकता का मंच बनाकर अभिभावकों को लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान अवश्य करने का संकल्प दिलाया गया। अभिभावकों ने भी पूरे उत्साह से कार्यक्रम में विश्वास दिलाया कि लोकतंत्र की नींव मजबूत करने के लिए वे मतदान अवश्य करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन चुनाव आयोग की स्वीप योजना के अंतर्गत किया गया।
पीटीएम में रिपोर्ट कार्ड वितरण किया गया और बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अभिभावकों से एक खुले माहौल में संवाद भी किया। अभिभावकों के सुझावों को गंभीरता से सुना गया और उन पर अमल करने का विश्वास भी दिलाया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डा. अनिल हाडा, संस्थापक व प्रबंध देवेन्द्र गुप्ता और प्रिंसिपल डा. मीनाक्षी नरुला सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को आगामी सत्र के लिए बधाई एवं शुभेच्छा दी।प्रिंसिपल डा. मीनाक्षी नरुला ने बच्चों को जीवन लक्ष्य निर्धारित करने के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि ‘विद्या सर्व धनम् प्रधानम् अस्ति ‘ अर्थात विद्या सभी धनो में सर्वश्रेष्ठ है। डा. अनिल हाडा ने कहा कि हमें विद्या अर्जन बड़े उत्साह, लगन और कर्मशीलता के साथ करना चाहिए। सचिव देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि वाजिब फीस में बड़े शहरों वाली शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शेमफोर्ड स्कूल कृतसंकल्प है। बीते वर्षों में विद्यार्थियों की संख्या में निरंतर हो रही वृद्धि हमारे स्कूल शिक्षा व सुविधाओं की गुणवत्ता की परिचायक है।
रिपोर्ट – उप संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18