November 19, 2024

चोरों ने उखाड़ा ए टी एम पड़ोसी के फायरिंग करने पर ए टी एम छोड़कर भागे चोर

सी सी टी वी कैमरे मे चोरों ने किया पेंट स्प्रे l

खट पट की आवाज़ होने पर जागा पड़ोसी बदमास होने के शक मे किये फायर l

फफूँद दिबियापुर मार्ग पर स्थित भाग्यनगर गाँव मे सेन्ट्रल बैंक के बाहर लगा है ए टी एम l

फफूँद l औरैया l

शुक्रवार की बीती रात बदमाशों ने सेन्ट्रल बैंक भाग्यनगर के बाहर लगा ए टीम एम उखाड़ लिया खट पट की आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गया उसने बाहर झाँककर देखा तो उसे बदमास होने का शक होनेपर उन्होंने फायरिंग कर दी जिससे बदमास उखड़ा हुआ ए टी एम छोड़कर अपनी कार लेकर भाग गए l

थाना क्षेत्र के ब्लॉक भाग्यनगर के पास चंद्र प्रकाश अवस्थी के आवास के पास सेन्ट्रल बैंक है बैंक के बाहर ही सेन्ट्रल बैंक का ए टी एम लगा है, चंद्र प्रकाश अवस्थी के पुत्र अनुज अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की बीती रात्रि लगभग सवा बारह बजे बाहर से खट पट की आवाज आने पर पिता ने देखने को कहा खिड़की से बाहर झाँककर देखने पर ए टी एम बूथ के अंदर से आवाज आ रही थे एक चार पहिया गाड़ी भी ख़डी थी l ए टी एम बूथ के अंदर बदमासों के होने का अंदाजा होने पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से दो फायर किये जिससे बदमाश ए टी एम बूथ से निकलकर अपनी कार लेकर भाग गए बदमासों के भाग जाने पर देखा तो ए टी एम उखड़ा था जो बदमासों ने उखाड़ा था फायरिंग और जगैर होने के डर से बदमास ए टी एम छोड़कर भाग गए l अनुज अवस्थी की सूचना पर तत्काल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और गहनता से जांच पड़ताल की एस ओ जी ने भी घटना स्थल पर पहुंकर जांच की l

क्षेत्र का भाग्यनगर गाँव फफूँद दिबियापुर मार्ग पर स्थित है जहाँ ए टी एम लगा है वही पास मे भाग्यनगर ब्लॉक भी है फफूँद दिबियापुर मार्ग अति व्यस्त मार्ग है सेन्ट्रल बैंक होने के कारण वहां सुरक्षा गार्ड भी रहता होगा l बदमासों ने वहां लगे सी सी टीवी कैमरो पर कलर का स्प्रे कर दिया जिससे कि कोई घटना कैमरो मे कैद न हो जाए l बदमासों द्वारा ए टी एम को उखाड़कर चोरी कर ले जाने की कोसिस को पड़ोसी की जांबाजी के कारण फेल हो गई भी क्षेत्र मे इस घटना से सन सनी फैल गई है l

एस ओ फफूँद गंगादास ने बताया कि ए टी एम चोरी का असफल प्रयास था जाँच चल रही है l

रिपोर्ट उप संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *