ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय की दो अध्यापिका को प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
फफूंद। औरैया
शनिवार को डाइट में मिला पुरस्कार तो प्रधान ने किया सम्मानित ग्राम पंचायत कोठीपुर के प्राथमिक विद्यालय में परीक्षा फल वितरण के अवसर पर ग्राम प्रधान अमरेश पांडे एडवोकेट ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल में कला संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव में पुरस्कृत किए गए दो अध्यापक दीक्षा गुप्ता एवं वंदना पोरवाल को प्रतीक चेन् देकर सम्मानित किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर के अध्यापक की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे दोनों विद्यालय के अध्यापक बहुत ही लगन शील है बहुत ही कर्मठ वास्तव में यदि सभी प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक इसी तरह कर्मठ हो जाए तो निश्चित ही निर्धन व्यक्ति को भी सस्ती एवं अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय की बहुत ही कर्मठ शिक्षामित्र रूनम मिश्रा सहायक अध्यापक रागिनी को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, दीक्षा गुप्ता, रागनी उपस्थित रहे। वहीं अध्यापक ने बताया कि कक्षा 5 में अभी 91% अंक लेकर प्रथम आई नैना को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ इनको 88.85% अंक प्राप्त हुए काजल को तृतीय स्थान 87.71% अंक प्राप्त हुए कक्षा 4 में गौरी शर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ साक्षी को द्वितीय स्थान व विशाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ कक्षा 3 में गौरांवि को प्रथम स्थान विष्णु को द्वितीय स्थान अन्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ कक्षा 2 में विनीत को प्रथम स्थान अनमोल को द्वितीय स्थान जानवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ कक्षा 1 में 87.23% अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे हर्ष द्वितीय स्थान पर 85.4 1% अंक प्राप्त हुए पायल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ इनको 83.30% मिले ग्राम प्रधान ने सभी छात्रों का उत्साह वर्धन किया तथा बच्चों को पुरस्कृत किया।
रिपोर्ट – उप संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18