श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ
फफूँद l औरैया
नगर के महावीरधाम मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शनिवार को कलश शोभायात्रा निकालकर शुभारंभ हुआ।शनिवार से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ शुरू हो गया l
कलश यात्रा कथा स्थल महावीरधाम मंदिर परिसर से आरंभ होकर ढोल नगाड़े की धुन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरकर मंदिर परिसर से टाकीज रोड़ होते हुए मोहल्ला कायस्थान,ऊँचाटीला,मुरदगन्द तिराहे से मोतीपुर,ताहरपुर होते हुए फफूंद चौराहे पहुँची जहाँ पर भक्तो ने कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।उसके बाद यात्रा गोविंदगंज,तिराहा चमंगज,ख्यालीदास तिराहे पर पहुँची जहाँ पर भक्तो ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया।यात्रा पाता बाईपास होते हुए मेन बाजार होमगंज होते हुए महावीरधाम मन्दिर परिसर के कथा पंडाल में भ्रमण कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। यात्रा में आयोजको ने पीले वस्त्र धारण किए।मंगल कलशयात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। श्रीमद्भागवत महापुराण के पूजन के पश्चात वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ इस कथा के प्रथम दिन का शुभारंभ किया गया।श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के भागवत प्रवक्ता पंडित सत्य किशोर जी पाण्डेय की अगुवाई में प्रथम दिन श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि वेदों का सार युगों-युगों से मानव जाति तक पहुंचता रहा है।’भागवत महापुराण’ यह उसी सनातन ज्ञान की पयस्विनी है जो वेदों से प्रवाहित होती चली आ रही है। इसीलिए भागवत महापुराण को वेदों का सार कहा गया है।परीक्षित ने बताया कि भागवत कथा 30 मार्च से 6 अप्रैल को हवन भंडारे के साथ संपन्न होगी।उन्होंने भक्तजनों से कथा श्रवण करने की अपील की है।
रिपोर्ट उप संपादक विमल पाण्डेय टीबी इंडिया 18